Sunday, May 19, 2024
Hometrendingमानसून के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए रखें सभी व्यवस्थाएं,...

मानसून के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए रखें सभी व्यवस्थाएं, कलक्‍टर ने दिए निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि मानसून के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उपखंड और विभागीय अधिकारी सभी आवश्यक इंतजाम रखें। आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सेफ लोकेशन आदि चिन्हित कर लें, जहां आवश्यकता होने पर जलभराव या निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शिफ्ट किया जा सके।

जिला कलेक्टर ने शनिवार को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के बड़े कस्बों और उपखंड मुख्यालय का दौरा करें और यदि सड़क क्षतिग्रस्त या बड़े गड्ढे जैसी स्थिति पाई जाती है तो इन्हें भरवाने की कार्यवाही शीघ्रता से की जाए। क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण दुर्घटनाएं ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

भगवती प्रसाद ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के भौतिक सत्यापन की समीक्षा की और बकाया प्रकरणों का सत्यापन प्राथमिकता से करने को कहा। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और इस दौरान केंद्रों पर आयरन सिरप का वितरण और उपभोग की जांच करते हुए कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने विद्यालयों का भी औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा कि विद्यालयों में सेनेटरी नैपकिन समुचित भंडारण, आईसीटी लैब के नियमित उपयोग की भी जांच की जाए। यदि आईसीटी लैब बंद है तो इसकी सूचना भिजवाई जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular