Monday, November 25, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में अगले 24 घंटे भी जारी रहेगा कोल्‍ड वेव का दौर,...

राजस्‍थान में अगले 24 घंटे भी जारी रहेगा कोल्‍ड वेव का दौर, पारा शून्‍य से नीचे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में बीते चार दिनों से सर्दी अपना असली रंग दिखा रही है। खेतों, मैदानों में बर्फ की परत जमने लगी है। कोल्‍ड वेव चलने से ठिठुरन रूकने का नाम नहीं ले रही। इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में कोल्‍ड वेव का दौर अगले 24 घंटे भी जारी रहने की संभावना है। 27 दिसम्बर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहेगा। इसके चलते दिन व रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी व कोहरे में कमी दर्ज होने की संभावना है। 28 दिसंबर से राज्य में घना कोहरा में भी कमी आने की संभावना है।

विभाग के अनुसार, प्रदेश में पारा शून्य से नीचे पहुंचने लगा है। बीती रात माउंट आबू में माइनस 0.5 डिग्री रहा था। सोमवार को सीकर, चूरू, झुंझुनूं व करौली जिलों में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया है। सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर में माइनस -1.5 डिग्री जबकि चूरू में 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

बीकानेर संभाग की बात करें तो श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर व चूरू जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा भी दर्ज किया गया है। सबसे कम अधिकतम तापमान संगरिया, हनुमानगढ़ में 9.6 जबकि श्रीगंगानगर में 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular