




जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। चुनाव आयोग ने सोमवार को राज इलेक्शन मोबाइल एप सी विजिल लॉन्च किया। आयोग के सीईओ आनंद कुमार ने सोमवार को सचिवालय में इस एप के बारे में ट्रेनिंग की शुरुआत की और साथ ही राज इलेक्शन एप की भी लॉन्चिंग की। इस एप के जरिये विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम गतिविधियों की जानकारी ली जा सकेगी।
सी विजिल एप के जरिये आम नागरिक आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकेंगे। इसके जरिए सौ मिनट में उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी। एप के बारे में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एम. एम. तिवारी ने जानकारी दी।
एप की यह है खूबी
एप के जरिये आम नागरिक आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकेंगे। शिकायत मिलने पर 100 मिनट में कार्रवाई होगी। इसमें मामले की ऑडियो–वीडियो अपलोड करना होगा। –आनंद कुमार, सीईओ





