





जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायकों से वन-टू-वन बात कर रहे हैं। इस बीच, खबर मिली है कि इन विधायकों ने भी अपनी डिमांड लिस्ट उन्हें सौंप दी है। बताया रहा है कि इनकी लिस्ट में सबसे अहम मांग राजनीतिक पद को लेकर हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री गहलोत के साथ एक होटल में हुई बैठक के दौरान सभी 13 निर्दलीय विधायकों ने खुद के क्षेत्र के विकास और शासन- प्रशासन में लंबित कामों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान खबर यह भी है कि इन सभी विधायकों ने एकजुटता से कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग करने और एकजुटता बनाए रखने का आश्वासन दिया है। इस बैठक के बाद निर्दलीय विधायकों ने कहा कि अभी मुख्यमंत्री से कोई राजनीतिक मांग नहीं की है। लेकिन राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के बाद इन विधायकों ने फिर मुख्यमंत्री के साथ बैठक का समय मांगा है।
ये हैं 13 निर्दलीय विधायक
विधानसभा में 13 निर्दलीय विधायक हैं और सभी कांग्रेस सरकार का समर्थन कर रहे हैं। ओमप्रकाश हुड़ला, सुरेश टाक, संयम लोढ़ा, आलोक बेनीवाल, कांति प्रसाद मीणा, खुशवीर सिंह जोजावर, बलजीत यादव, महादेव सिंह खंडेला, रमिला खड़िया, रामुकमार गौड़, रामकेश मीणा और लक्ष्मण मीणा शामिल हैं।
राजस्थान में बाहर से आए लोगों ने बढ़ाया कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा, सरकार अलर्ट
कैलाश खेऱ, अनु मलिक, शंकर महादेवन और निकिता के गाए गीत को बीकानेर के आसिफ ने संगीत से सजाया





