Monday, April 29, 2024
Homeबीकानेरसीएम का बीकानेर दौरा : व्यापारियों ने किया है बाजार बंद का...

सीएम का बीकानेर दौरा : व्यापारियों ने किया है बाजार बंद का आह्वान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)| बीकानेर की रेलवे फाटकों की समस्या के लिए बनने वाली एलिवेटेड रोड का विरोध करने के लिए व्यापारियों ने 6 सितंबर को मुख्यमंत्री के बीकानेर दौरे पर बाजार बंद का आव्हान किया है।

व्यापारिक संगठनों की मंगलवार शाम होटल हरि भवन पैलेस में हुई बैठक में यह तय किया गया कि बीकानेर के रेल फाटकों की समस्या का सही समाधान बाईपास का निर्माण ही है। अध्यक्ष नरपत सेठिया ने बताया कि एलिवेटेड रोड बनाने का कोई फायदा नहीं है और इससे हजारों व्यापारी आर्थिक संकट में फंस जाएंगे। इस मुद्दे पर व्यापारियों ने 6 सितंबर को मुख्यमंत्री के बीकानेर में राजस्थान गौरव यात्रा पर आने के मौके पर बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।

एलिवेटेड रोड बनाए जाने के विरोध में केईएम रोड और स्टेशन रोड सहित रानीबाजार के कुछ व्यापारी भी शामिल है। बैठक के बाद व्यापारियों ने होटल हरिभवन पैलेस से रानी बाजार तक रैली निकाली और लोगों से बंद में सहयोग की अपील की। प्रवक्ता श्याम कुमार तंवर और सोनू राज आसुदानी ने बताया कि बीकानेर बंद के बाद सीएम को ज्ञापन भी दिया जाएगा।

उधर, राज्य सरकार ने एलिवेटेड रोड का निर्माण आरएसआरडीसी को सौँप दिया है। अब एनएचएआई का टेंडर निरस्त कर नया टेंडर जारी कर दिया गया है।

आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट प्रभारी संजय अग्रवाल ने बताया कि एलिवेटेड रोड के निर्माण का काम शुरू कर दिया है। जहां हाईकोर्ट का स्थगन आदेश नहीं है वहां पिलर के लिए मार्किंग शुरू कर दी गई है। कंपनी के अधिकारियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल से रानीबाजार चौराहे का निरीक्षण भी कर लिया है। हाईकोर्ट में इस मामले में 6 सितंबर को सुनवाई हैर्।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular