जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर इशारों में निशाने साधते हुए कहा कि ये सरकार गिराने के षड्यंत्र में मिले हुए थे।
आपको बता दें कि सीएम गहलोत सीकर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। शेखावत को कथित तौर पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में नोटिस देने के मुद्दे पर सीएम गहलोत ने कहा कि वो बचते रहे, बचते रहे, ये तो कानून अपना काम करे, इनको वॉइस देने में तकलीफ क्या है? वो ये दिल्ली में कोर्ट के अंदर स्वीकार भी कर चुके हैं कि वॉइस इनकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे ओएसडी लोकेश शर्मा के खिलाफ जो केस इन्होंने दर्ज करवाया है। वह उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात है। आप सरकार गिराने में मुख्य किरदार थे और सबको मालूम है कि आप एक्सपोज हो गए हैं, जब आपकी उसके अंदर वॉइस आई और दुनिया जानती है कि वॉइस आपकी है, आपने खुद ने सरकार गिराने का षड्यंत्र किया। वहीं अब आप पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम ले रहे हैं जो यह बताता है कि आप उनके साथ षड्यंत्र में शामिल थे।