जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के शुरूआती रुझानों में कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर है। भाजपा जहां 95 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 91 सीटों पर आगे है। चार सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं। डाक मतपत्रों की गिनती के बाद अब इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से गिनती शुरू हो गई है। आपको बता दें कि दोपहर लगभग 12 बजे तक यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि प्रदेश में अगली सरकार किस पार्टी की बनेगी।
इधर, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के शुरूआती रुझानों में भाजपा 113 तथा कांग्रेस 73 सीटों पर आगे चल रही है। छत्तीसगढ चुनाव की मतगणना के शुरूआती रुझानों में कांग्रेस 40 और भाजपा 30 सीटों पर आगे चल रही है।