जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अभय कमांड सेंटर के CCTV में देख कर महज 4 मिनट में पहुंचकर बच्ची को किसी घटना का शिकार होने से बचाने वाले कांस्टेबल लाभू सिंह को कर्तव्यपरायणता के लिए शाबाशी दी है।
आपको बता दें कि कांस्टेबल लाभू सिंह ने सिरोही में 10 फरवरी की शाम को पार्क में बालिका से अश्लील हरकत करते व्यक्ति को अभय कमांड सेंटर में CCTV में देख कर महज 4 मिनट में मौके पर पहुंचकर बच्ची को किसी घटना का शिकार होने से बचा लिया। मुख्यमंत्री गहलोत ने कांस्टेबल लाभू सिंह से फोन पर बात कर उन्हें तथा पुलिस गश्ती दल को कर्तव्यपरायणता के लिए शाबाशी दी। सीएम ने कहा कि इस सक्रियता के लिए कांस्टेबल लाभू सिंह एवं पुलिस गश्ती दल प्रशंसा का पात्र है। इससे ऐसी विकृत मानसिकता रखने वाले अन्य लोगों में भी भय पैदा होगा। ऐसी प्रो एक्टिव पुलिसिंग पूरे देश के लिए एक मिसाल है। राजस्थान पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है एवं इसके लिए तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल कर अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे।
रीट पर रार जारी : नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा- 4 महीने लगे, चाहे 6 महीने, सरकार गिराकर छोड़ेंगे…
बीकानेर : विधि प्रतियोगी परीक्षार्थियों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग, संभागीय आयुक्त की पहल…
सांसद मीणा का आरोप- रीट में करोड़ों का घोटाला, अब तक मछलियां पकड़ी, मगरमच्छ बाकी…