Monday, April 7, 2025
Hometrendingछत्‍तरगढ की महिला पीबीएम में हुई संक्रमित, डॉक्‍टर भी..., हालात बन रहे...

छत्‍तरगढ की महिला पीबीएम में हुई संक्रमित, डॉक्‍टर भी…, हालात बन रहे चिंताजनक…!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में शनिवार को मिले 9 नए कोरोना संक्रमित केस में से एक केस छत्‍तरगढ निवासी महिला का है। यह महिला उपचार के लिए पिछले कुछ दिनों से पीबीएम अस्‍पताल के “के” वार्ड में भर्ती थी। इलाज के दौरान यह महिला संक्रमित हो गई। इसके अलावा अस्‍पताल का एक रेजीडेंट डॉक्‍टर भी संक्रमित हुआ है। इससे पहले भी अस्‍पताल में उपाचाराधीन मरीजों के संक्रमित होने तथा उनकी कोई ट्रेवल हिस्‍ट्री नहीं मिलने के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि अस्‍पताल में कहीं हालात बेहद चिंताजनक तो नहीं बनते जा रहे?

बहरहाल, आज मिले 9 संक्रमित मरीजों में 7 मरीज कसाईबारी के पास मोहल्ला व्यापारियान क्षेत्र के हैं। ये इसी क्षेत्र की उस महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं जिसकी कल मृत्यु हो गई थी। यह महिला भी पीबीएम अस्‍पताल में उपचाराधीन थी तथा इसके अलावा उसकी कोई ट्रेवल हिस्‍ट्री नहीं मिली। उसके परिवार के संक्रमित मिले 7 सदस्‍यों में 3 पुरुष हैं, जिनकी उम्र 58 , 19  व 54  तथा  चार महिलाएं जिनकी उम्र 40 , 41 , 30  और 18 है।

इस बीच, सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम के साथ मोहल्‍ला व्‍यापारियान पहुंचे हैं, जहां आज संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व महापौर मकसूद अहमद ने भी ताजा हालात से अवगत कराया।

इधर, राहत की खबर यह भी है कि आज पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्‍हें डिस्‍चार्ज कर दिया गया। इनमें नापासर का 74 वर्षीय व्‍यक्ति, सिविल लाइंस से मिला युवक, नोखा की एक महिला व एक पुरुष तथा चूरू का एक बुजुर्ग शामिल हैं।

By- Suresh Bora

बीकानेर में 9 केस, एक मेडिसिन विभाग का रेजीडेंट डॉक्‍टर और सीएमएचओ पहुंचे कसाईबारी..

बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य को खतरे में डालने वाला कदम: विधायक महिया

बीकानेर में 14 जून को इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

राजस्थान में कई जगह आंधी और लू की चेतावनी, बीकानेर में ….

राजस्‍थान में गर्माई सियासत, फोन कॉल के बाद अचानक दिल्‍ली रवाना हुए पायलट…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular