










जयपुर abhayindia.com राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने को लेकर मौसम विभाग की ओर से दी जा रही चेतावनी सटीक साबित हो रही है। बुधवार को प्रदेश के सीकर, अलवर व आसपास के इलाकों में तेज बारिश हुई है। इससे मौसम में एकबारगी फिर से ठंडक महसूस होने लगी है। इससे पहले आज सुबह से ही बादलों ने घेरा डाल लिया था। हल्की धूप के बीच बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी।
मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में बरसात के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी। विभाग ने कहा था कि चार मार्च को मौसम का मिजाज बदल जाएगा। इसके बाद पांच व छह मार्च को बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। जानकारों का कहना है कि यदि मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा तो सरसों और गेहूं की पकी फसलें तबाह हो सकती हैं।
यहां होगी गर्जना के साथ बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार व शुक्रवार प्रदेश के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, टोंक, सवाई माधोपुर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर और अजमेर जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
बीकानेर : नगर सेठ श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर में 6 दिवसीय फागोत्सव शुरू
राजस्थान पुलिस : सोशल मीडिया पर वैमनस्य फैलाने के आरोप में 8 दिन में 6 गिरफ्तार
अकादमियों के गठन और अध्यक्षों की घोषणा को लेकर मंत्री डॉ. कल्ला ने कही ये बात…





