नई दिल्ली Abhayindia.com देशभर में रंगों के त्योहार होली से पहले मौसम ने पलटा खाया है। कहीं बारिश तो कहीं ओले गिर रहे हैं। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने ताजा अपडेट में कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण-गोवा, असम, अरुणाचल प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है। वहीं, दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे।
विभाग के अनुसार, उत्तरप्रदेश में भी आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। दक्षिणी राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु औऱ कर्नाटक में आज मौसम ड्राई रहेगा और इन जगहों पर पारा 30 के पार ही रहेगा तो वहीं हिमाचल,उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। मध्यप्रदेश में आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। यहां कई जगहों पर ओले गिरे हैं।
बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्यास ने शुरू कर दी कवायद
राजस्थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…
गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित