Thursday, January 16, 2025
HometrendingNEET-2019 Result : उत्तर पश्चिम राजस्थान में सिंथेसिस की धाक,  सिं‍थेसियंस ने...

NEET-2019 Result : उत्तर पश्चिम राजस्थान में सिंथेसिस की धाक,  सिं‍थेसियंस ने ऐसे मनाया जीत का जश्‍न…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com यहां शिवबाड़ी सर्किल स्थित प्री-मेडिकल, प्री-इंजीनियंरिंग संस्थान सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने प्री-मेडिकल परीक्षा नीट (यूजी)-2019 के परिणामों में उत्तर पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर की धाक जमा ली है। सफलता का नया इतिहास रचते ने सिंथेसिस के होनहार सिं‍थेसियंस ने गुरुवार को जीत का जबर्दस्‍त जश्‍न मनाया। सिं‍थेसियंस की खुशी को दुगुना करने में संस्‍थान के निदेशकों ने भी कोई कमी बाकी नहीं रखी। उन्‍होंने भी विजेताओं के साथ न केवल जमकर आतिशबाजी की, बल्कि रंग-गुलाल भी खूब खेली। इस माहौल ने होली-दीपावली की याद दिला दी। मौके पर चयनित विद्यार्थियों के माता-पिता, अभिभावक गणों का माल्‍यार्पण कर, ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।

…ऐसे फहराया है सफलता का परचम

संस्थान के मैनेजमैंट निदेशक मनोज बजाज ने बताया कि हनुमानगढ़ के यश करनाणी ने कुल 720 अंकों में से 677 अंक हासिल किए व ऑल इण्डिया 121 रैंक  प्राप्त की, जो कि सीकर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभागों के सभी कोचिंग संस्थानों के क्लास रूम विद्यार्थियों में उच्‍चतम रैंक है। इसके साथ-साथ सिंथेसिस उत्तर पश्चिम राजस्थान का एक मात्र संस्थान जिसने प्रथम 500 रैंक में 4 विद्यार्थी दिए हैं।

सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्‍वेत गोस्वामी ने बताया कि प्रतिशतता के आधार पर कोटा, दिल्ली, जयपुर, सीकर शहरों से लगभग चार गुना परिणाम दिया है। नीट-2019 में सिंथेसिस के कुल लगभग 1100 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 5 जून को जारी परिणाम के आधार पर 925 विद्यार्थी क्वालिफाई हुए तथा 110 से अधिक विद्यार्थियों को गवर्नमेंट एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलना लगभग सुनिश्चित है। निदेशक ने अपने उद्बोधन में कहा की कोई भी विद्यार्थी अपने लक्ष्य को हांसिल कर सकता है बस उसकी लगन व मेहनत सच्‍ची होनी चाहिए।

इन होनहारों का डबल जश्‍न…

सिंथेसिस के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार ने बताया कि प्रथम 500 में आए 4 विद्यार्थियों में से 3 विद्यार्थी 12वीं कक्षा के साथ चयनित हुए है। इन विद्यार्थियों में यश के अलावा अर्शदीप कौर ने सम्पूर्ण भारत वर्ष में 407वीं रैंक व ओबीसी कैटेगरी रैंक 84वीं प्राप्त की है। झुंझुनूं की प्रतिभा चाहर ने भी प्रथम प्रयास में ही सम्पूर्ण भारत वर्ष में 432वीं व ओबीसी केटेगरी में 89वीं रैंक प्राप्त की है। इसी तरह अनुष्का भट्टाचार्य ने 12वीं के साथ सम्पूर्ण भारत वर्ष में 447वीं रैंक प्राप्त कर सिंथेसिस परिवार और पूरे बीकानेर को गौरवान्वित किया है।

इसके अलावा प्रमुख टॉप रैंक में नागौर के मुकेश 642 रैक, चेतन जाखड़ 868 रैंक, मुस्कान यादव 1114 रैंक, डबलीराठान (हनुमानगढ) के निपुन लोहिया 1465 रैंक, महेन्द्र चौधरी 1466 रैंक, नेहा खत्री 1728 रैंक, प्रिंस धारीवाल 2067 रैंक, कालू, लूणकरणसर के पुलकित 2198 रैंक, अनूपगढ़ की सौम्या आहूजा 2381 रैंक, कोमल गुर्जर 2632 रैंक, गरिमा गहलोत 2633 रैंक, जितेन्द्र कड़वासरा 2980 रैंक, बरसिंहगसर के जेठाराम 3545 रैंक, नागौर की गुंजन छापरवाल 3548 रैंक, देशनोक के अमित बीठू  3566 रैंक, नोहर की निशा साह्रण 3706 रैंक, शिव प्रकाश ने 3812 रैंक प्राप्त की है।

ऐसे सिस्‍टम से मिलती है सफलता…

सिंथेसिस संस्थान के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार ने बताया कि सिंथेसिस के नीट-2019 में शानदार परिणाम के मुख्य कारण – प्रति बैच विद्यार्थियों की उच्‍चतम संख्या 125 रखना जिससे प्रत्येक विद्यार्थी पर शिक्षकों व निदेशकों का पर्शनल केयर दे पाना संभव होता है, वर्ष पर्यंत एम्स की टैस्ट सीरीज, वर्ष पर्यंत हर माह बोर्ड़ पैर्टन टैस्ट सीरीज, एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों का पूर्ण डिस्कसन, पाठ्यक्रम पूर्ण हाने के पश्चात टॉप 20 प्रतिशत विद्यार्थियां को संस्थान में ही सेल्फ स्टड़ी सुविधा उपलब्ध करवाना, अनुभवी फैकल्टीज द्वारा अध्यापन इत्यादि है। ये सभी कडियां जुडकर एक इतिहास रचने वाले परिणाम की ओर ले जाती है।

अब होगा मिशन सुपर-90, मिशन सुपर-30

सिंथेसिस के जीत के जश्‍न के दौरान निदेशक मनोज कुमार बजाज ने घोषणा कर बताया कि इस बार आगामी सत्र में रिपीटर विद्यार्थियों के लिए मिशन सुपर 90 प्रतिशत बैच व कक्षा 9वीं के  विद्यार्थियों के लिए मिशन सुपर 30 बैच बनाए जाऐंगे।

By-Sanjay Bora

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular