








बीकानेर Abhayindia.com रीट परीक्षा के दौरान विशेष डिवाइस लगी चप्पल के जरिये नकल कराने वाली गैंग से पुलिस ने बड़ी मात्रा में साजो-सामान बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले के सरगना तुलसाराम कालेर की निशानदेही पर उसके घर की तलाशी के दौरान मोबाइल डिवाइस लगी आठ जोड़ी चप्पलें बरामद की। इसके अलावा मोबाइल, चार्जर सहित कुछ अन्य सामान भी बरामद किया गया। गंगाशहर थाना प्रभारी राणीदान चारण ने बताया कि नकल करवाने के लिए चप्पलों को पहले से तैयार कर लिया गया था। आठ जोड़ी चप्पलें घर में मिली हैं। इन्हें 48 लाख रुपए में बेचा जाना था। इन चप्पलों को काटकर उसके अंदर मोबाइल फिट किया गया है। इनकी कीमत प्रत्येक अभ्यर्थी को करीब छह लाख रुपए देनी थी। चप्पलों में लगे मोबाइल के आठ चार्जर भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, अभ्यर्थियों से तुलसाराम ने कैश लेने के बजाय चैक से भुगतान लिया। पुलिस को उसके घर से 22 चैक मिले हैं। तुलसाराम कालेर के नाम से भी कुछ चैक बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तुलसाराम के घर से 32 मोबाइल बरामद किए हैं। गंगाशहर पुलिस मंगलवार को फिर अदालत में पेश करेगी।
बीकानेर क्राइम : इनामी बदमाश सहित दो जने गिरफ्तार
बीकानेर। डीएसटी बीकानेर और देशनोक पुलिस ने दो हजार रुपए के इनामी बदमाश विजयपाल बिश्नोई और दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। देशनोक एसएचओ संजय सिंह राठौड़ के अनुसार, इनामी बदमाश विजयपाल लंबे समय से फरार चल रहा था। इसके खिलाफ बीकानेर के विभिन्न पुलिस थानों सहित हनुमानगढ़, चूरू में हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस कुल के 15 मामले दर्ज है।
उन्होंने बताया कि विजयपाल गत 24 जुलाई को पलाना के पास दिनदहाड़े यात्री बस रुकवाकर महेंद्र भांभू पर जानलेवा हमला कर फायरिंग करके फरार हो गया था। इस वारदात को अंजाम देने के बाद विजयपाल कई शहरों में फरारी काटी। जयसिंह देसर मगरा निवासी महेंद्र भांभू के पर्चा बयान पर विजयपाल भांभू व उसके भाई दिनेश, रामचन्द्र बिश्नोई, अशोक भादू सुनील गोदारा, बजरंग गोदारा, काकड़ा निवासी कमल डेलू, बरसिंहसर निवासी तोलाराम जाट व पांच-सात अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा देशनोक थाने में दर्ज हुआ था।
गहलोत मंत्रिमंडल में मिलेगा आधी आबादी को प्रतिनिधित्व, प्रियंका की घोषणा का होगा असर!





