Sunday, December 29, 2024
Homeबीकानेरछात्र की मौत के मामले में निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ केस...

छात्र की मौत के मामले में निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। एक निजी स्कूल में अध्ययनरत छात्र की लापरवाही से हुई मौत के मामले में नयाशहर थाना पुलिस ने स्कूल संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि सिटी कोतवाली के पास रहने वाले सैयद अब्दुल गफूर पुत्र सैयद मोहम्मद सलाम ने की रिपोर्ट पर रामपुरा बस्ती स्थित चायनाण पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल के मालिक शंकर हर्ष, प्रधानाध्यापिका अनिता गर्ग, कक्षा अध्यापिका फरनाज पुत्री सईद मोहम्मद तंवर, असिस्टेंट अभिषेक और आशीष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक महेश कुमार को सौंपी गई है।

पुलिस ने बताया कि उक्त स्कूल में 12वीं में अध्ययनरत छात्र सैयद अब्दुल्ला सोहेल की 21 जनवरी 2018 को संदिग्ध मौत हो गई थी। छात्र के परिजनों का आरोप है कि स्कूल संचालकों की लापरवाही से छात्र की मृत्यु हुई।

रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारी से ठगी, केस दर्ज

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर के एक रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारी के साथ लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक गांधीनगर निवासी राजेन्द्र कुमार स्वामी (42) की रिपोर्ट पर शिवबाड़ी निवासी वली खां पुत्र नत्थू खां के मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में कहा है कि अभियुक्त ने पूर्व में बेची हुई जमीन कूटरचित दस्तावेजों के जरिये छल-कपट करते हुए मुझे बेचकर 78 लाख 60 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 406 467 468 471 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सदर थानाप्रभारी ऋषिराज ङ्क्षसह कर रहे हैं।

फर्जी हथियार लाइसेंस : 38 अभियुक्तों के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट पेश

गेंहू-केरोसिन गबन का आरोपी डिपो होल्डर गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular