बीकानेर Abhayindia.com जीसस एंड मैरी इंग्लिश स्कूल में आईसीएआई बीकानेर द्वारा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष जसवंत सिंह बैद ने बताया कि कार्यक्रम में छात्रों को सीए कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया को बहुत ही बारीकी से समझाई गई। साथ ही यह भी बताया गया कि हम इस कोर्स की सहायता से बैंकिंग राजकीय सेवाएं कॉरपोरेट कंपनियों में कार्य कर सकते हैं जिससे जीवन में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने सीए जसवंत सिंह बैद को बुके व प्रतीक चिन्ह देखकर उनको सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में बैद ने सभी का धन्यवाद स्थापित किया तथा साथ ही यह भी बताया कि आने वाले समय में कई स्कूलों में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम किए जाएंगे।