Thursday, April 10, 2025
Homeबीकानेरकैंसर जागरूकता एवं नशामुक्ति कार्यशाला का हुआ आयोजन

कैंसर जागरूकता एवं नशामुक्ति कार्यशाला का हुआ आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  बीकानेर में आज इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब के उमंग सेवा सप्ताह के तहत लायन्स क्लब बीकानेर उड़ान व यूनीवर्सल ऊर्जा के सयुक्त तत्वावधान में कैंसर जागरूकता एवं नशामुक्ति कार्यशाला का आयोजन एम. एस. कॉलेज मे किया गया।

Cancer awareness सचिव रविन्द्र जोशी ने बताया की इस अवसर कैंसर विशेषज्ञ डॉ. संजय खत्री ने भारत सहित पूरे विश्व में फैल रहे कैंसर जैसे खतरनाक रोग के बारे में विस्तार से बताया व बचाव के उपाय भी बताये। इस अवसर पर डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास ने नशामुक्ति के बारे मे छात्राओं को जानकारी दी व राज्य सरकार द्वारा तम्बाकू प्रतिबधित करने के कार्य की सराहना की। कैंसर काऊसलर सुधा पारीक ने कैंसर रोगियों को होने वाली परेशानियों की जानकारी देते हुवे उनके बचाव के उपचार के बारे में समझाया।

बीकानेर में अफसरों की मेहरबानी से मिलावटखोर कर रहे मौज!

कार्यक्रम मे रीजन चेयरपर्सन अर्चना थानवी, जोन चेयर पर्सन इन्द्र चॉण्डक, उड़ान अध्यक्ष दिपिका व्यास, ऊर्जा अध्यक्ष अनामिका शर्मा, सचिव सोनल पारिक, राजश्री माकड़, रीजन सेक्रट्री डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास, शारदा पुरोहित, रेणु जोशी, रेखा लोहिया, उषा अग्रवाल, अंजली चाण्डक, निर्मला गोयल,  सविता गौड़, कॉलेज व्याख्याता व छात्राएं उपस्थित रहे।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular