







बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में आज इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब के उमंग सेवा सप्ताह के तहत लायन्स क्लब बीकानेर उड़ान व यूनीवर्सल ऊर्जा के सयुक्त तत्वावधान में कैंसर जागरूकता एवं नशामुक्ति कार्यशाला का आयोजन एम. एस. कॉलेज मे किया गया।
Cancer awareness सचिव रविन्द्र जोशी ने बताया की इस अवसर कैंसर विशेषज्ञ डॉ. संजय खत्री ने भारत सहित पूरे विश्व में फैल रहे कैंसर जैसे खतरनाक रोग के बारे में विस्तार से बताया व बचाव के उपाय भी बताये। इस अवसर पर डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास ने नशामुक्ति के बारे मे छात्राओं को जानकारी दी व राज्य सरकार द्वारा तम्बाकू प्रतिबधित करने के कार्य की सराहना की। कैंसर काऊसलर सुधा पारीक ने कैंसर रोगियों को होने वाली परेशानियों की जानकारी देते हुवे उनके बचाव के उपचार के बारे में समझाया।
बीकानेर में अफसरों की मेहरबानी से मिलावटखोर कर रहे मौज!
यह न्यूज़ भी पढ़े :
पीबीएम अस्पताल में क्यों घूम रहे हैं प्राइवेट हॉस्पीटल के ’एजेंट’?
बीकानेर क्राइम : चोरी के गोल्ड से लोन लेकर कर रहा था ऐश, मुथुट फाइनेंस पहुंची पुलिस….





