बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू) में सौर ऊर्जा का संयंत्र स्थापित किया गया है। 25 वर्षीय करार पर आज सौर ऊर्जा की आपूर्ति के संयंत्र का उद्घाटन बीटीयू के कुलपति महोदय प्रो. एच. डी. चारण ने किया।
इस संयंत्र को स्थापित करने का उद्देश्य बिजली की आपूर्ति सुचारु रुप से करना एवं प्रति यूनिट बिजली के खर्च को कम करना है वर्तमान में प्रति यूनिट बिजली का खर्च लगभग 10/-रूपये प्रति यूनिट आता है वहीं सौर ऊर्जा संयंत्र के चालू होने से विश्वविद्यालय का प्रति यूनिट बिजली खर्च रूपये 3.19/- की दर से हो जायेगा। प्रति यूनिट का उक्त खर्च 25 साल तक स्थिर रहेगा जो कि विश्वविद्यालय को 25 वर्षो में 6 करोड़ रूपये का लाभ प्रदान करेगा। साथ ही विश्वविद्यालय में प्राकृतिक स्त्रोत के उपयोग से ऊर्जा उपलब्ध रहेगी, जिससे देश में कोयले व अन्य स्त्रोतों से निर्भरता कम होगी। जिससे बिना किसी लागत के विश्वविद्यालय को सालाना तकरीबन राशि 24 लाख रूपये तक की बचत होगी।
इस सौर ऊर्जा संयंत्र से विश्वविद्यालय में 195 किलो वॉट बिजली उत्पादन कर विश्वविद्यालय परिसर को रोशन किया जाएगा। जिससे विश्वविद्यालय को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिल सकेगी। बीटीयू के कुलपति प्रो. एच.डी. चारण ने बताया कि सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने से बिजली की 24 घण्टे सुविधा तथा बिजली सस्ती दर से प्राप्त होगी। सौर ऊर्जा संयंत्र के लगाने से बिजली के बिल के खर्च में करीबन 60 से 70 प्रतिशत की कमी होगी। उक्त सौर ऊर्जा संयंत्र पर विश्वविद्यालय पर किसी भी तरह का कोई भी वित्तीय भार नहीं आया है। उद्घाटन के दौरान कुलपति के साथ बिजली विभाग के सहायक अभियन्ता जितेन्द्र सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के. बंसल, बीटीयू के निदेशक शैक्षणिक मामले डॉ. वाई. एन. सिंह एवं बीटीयू के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।