बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर जिले के समीपवर्ती बॉर्डर एरिया में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के गश्ती दल ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को दबोच लिया है। दल की ओर से यह कार्रवाई बीती रात गश्त के दौरान की गई। पकड़े गए घुसपैठिये से जांच एजेंसियां कड़ी पूछताछ कर रही है। अब तक जांच में पता चला है कि पकड़ा गया शख्स खुद का नाम मंजूर अहमद उर्फ नूर मोहम्मद बता रहा है तथा वो पाकिस्तान के भावलपुर जिले के गांव जमालपुर का निवासी है। बीएसएफ के गश्ती दल की ओर से घुसपैठिये को पकडऩे की कार्रवाई बंदली पोट के पास की गई है।
जानकारी मिली है कि सीमा सुरक्षा बल के जवान बुधवार देर रात अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक बॉर्डर के पास गश्त कर रहे थे। इस दरम्यान बंदली पोस्ट के पास मंजूर अहमद को बॉर्डर पार करते पकड़ लिया। इधर, खाजूवाला थाना पुलिस का मानना है कि ये पाकिस्तानी नागरिक बीकानेर जिले में आने की फिराक में था। सीमा सुरक्षा बल ने घुसपैठिये को खाजूवाला पुलिस को सौंप दिया। अब पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां उससे गहनता से पूछताछ कर रही है।
ेगौरतलब है कि पाकिस्तान से इससे पूर्व भी घुसपैठिये भारत की सीमा में प्रवेश के प्रयास कर चुके हैं, लेकिन सीमा सुरक्षा बल की मुस्तैदी के चलते वे पकड़ में आ गए। बल के जवान बॉर्डर पर घुसपैठियों के प्रवेश को रोकने के लिए मुस्तैदी से तै