सीकर Abhayindia.com। दुल्हन अपहरण मामले में शहर में माहौल अब गर्माने लगा है। पुलिस ने धरने पर बैठे राजपूत समाज के लोगों को मौन जुलूस निकालने से रोक दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति बन गई। हालांकि एसपी, एएसपी के समझाइश पर मामला शांत हुआ। फिलहाल प्रदर्शनकारी राजपूत छात्रावास के बाहर धरना स्थल डटे हुए है।
इस बीच, धरने पर बैठे उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र सिंह गुढा ने कलेक्ट्रेट आवास को घेरने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस अब तक दुल्हन को बरामद और मुख्य आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। हमने प्रशासन को आज 11 बजे तक समय दिया था। अब हम कलेक्ट्रेट आवास का घेराव करेंगे। विधायक की चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। शहर में जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस का जाब्ता तैनात है वहीं कलेक्ट्रेट आवास के बाहर भी क्यूआरटी, आरएसी सहित एसटीएफ के जवानों का जाब्ता तैनात है।
बेनीवाल का दावा- मुझे मंत्री बनने का भी मिला था ऑफर, लेकिन….
क्रिकेट सट्टा करते एक सटोरिया गिरफ्तार, मिला लाखों का हिसाब-किताब