Thursday, January 16, 2025
Hometrendingराज्‍य स्‍तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बीकानेर के मुक्केबाजों ने जीते 5 पदक

राज्‍य स्‍तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बीकानेर के मुक्केबाजों ने जीते 5 पदक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जोधपुर में आयोजित हुई 66वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 11 से 15 जनवरी 2023 तक में 14 वर्ष छात्र और छात्रा आयु वर्ग में बीकानेर के दिव्यांशु भाटी ने एक स्‍वर्ण पदक जीता। वहीं यशिका पंवार, अनिता, जगदीश जाट व नवीन कुमार ने अपने अपने भार वर्ग में कांस्‍य पदक जीतकर पूरे राजस्थान में बीकानेर का नाम रोशन किया।

इन पदक विजेताओं के बीकानेर पहुँचने पर बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़, विजेंद्र रंगा और सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। सुषमा भाटी, वैभवराज भाटी, मोण्टू सोढ़ा, मो. जावेद, कुश्ती संगम के जगन पूनियां, किरण कँवर भाटी, दिलकान्त माचरा, हेमन्त कुमार, रोबिन सिंह, अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के प्रदेशाध्यक्ष पहलवान महावीर कुमार सहदेव, पूर्व फुटबॉलर ताराचंद जागा ( मोलसा), सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी, पहलवान महेंद्र सिंह चौहान, नाल के पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी, नारायण सिंह भुट्टा, नैमपाल सियाणा, अरुण कुमार पांडे, नवीन गिरी समेत इन सभी खेल संगठनों से जुड़े लोगों ने विजय खिलाड़ियों को बधाई दी एवं प्रसन्नता व्यक्त की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular