








जयपुर abhayindia.com स्थानीय निकाय चुनाव (Local body elections) में जीत का परचम फहराने के लिए कांग्रेस रविवार को अपनी रणनीति (Strategy) तय करने जा रही है। इसे लेकर राजधानी जयपुर में बैठक रखी गई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सहित अन्य बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।
यह बैठक रविवार को दोपहर बाद 4 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बुलाई गई है। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के अलावा निकाय चुनाव वाले जिलों के प्रभारी मंत्रियों और संगठन प्रभारियों को भी बुलाया गया है। बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे रविवार को दोपहर 12 बजे जयपुर पहुंचेंगे।
डेयरी अध्यक्ष चौधरी की मुश्किलें बढी, आयोग के पास पहुंचा मामला…
इस बीच, खबर यह भी है कि निकाय चुनाव को लेकर रविवार को प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने इस बार पार्षद पद के प्रत्याशी चयन के लिए मापदंडों में थोड़ा बदलाव करते हुए इसका निर्णय स्थानीय स्तर पर ही छोड़ा है।
निकाय चुनाव : भाजपा-कांग्रेस को थर्ड फ्रंट के रूप में बसपा देगी चुनौती….
इधर, कांग्रेस पार्टी में पार्षद की टिकट पाने के लिए दावेदार पूरे जोश-खरोश के साथ लॉबिंग करने में जुट गए हैं। पार्टी ने पार्षद के टिकट तय करने के लिए मंत्रियों और संगठन प्रभारियों को जिलों में भेज रखा है। मंत्री जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसके साथ ही वे पार्षद की टिकटों पर रायशुमारी करके रिपोर्ट भी तैयार कर रहे हैं।
बीकानेर नगर निगम चुनाव : अब तक 8 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र





