Friday, January 3, 2025
Hometrendingबीकानेर में आयुक्‍त को छुट्टी पर भेजने के दावे के साथ भाजपा...

बीकानेर में आयुक्‍त को छुट्टी पर भेजने के दावे के साथ भाजपा का धरना समाप्‍त

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नगर निगम की महापौर और आयुक्‍त के बीच चल रहे विवाद के बीच आयुक्‍त गोपाल राम बिरदा को छुट्टी पर भेज दिया गया है। भाजपा नेताओं ने यह दावा करते हुए आज अनिश्‍चितकालीन धरना समाप्‍त कर दिया है।

आपको बता दें कि आयुक्‍त से विवाद के चलते महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, उपमहापौर राजेन्‍द्र पंवार व भाजपा नेता कलक्‍ट्रेट के समक्ष धरने पर बैठ गए। इस बीच, आज वरिष्‍ठ भाजपा नेता सत्‍यप्रकाश आचार्य ने धरनार्थियों को बताया कि आयुक्‍त को हटा दिया गया है तथा उनके पास पर ए.एच. गौरी को नगर निगम आयुक्‍त का अतिरिक्‍त चार्ज दिया गया है। इस दौरान महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने इसे लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था तथा भाजपा कार्यकर्त्‍ताओं के संघर्ष की जीत बताया। हालांकि, आयुक्‍त को छुट्टी पर भेजने संबंधी आदेश की प्रति भाजपा नेताओं ने साझा नहीं की है। इधर, ए.एच. गौरी ने अभय इंडिया से बातचीत में बताया कि वे अभी बीकानेर से बाहर है तथा उन्‍हें चार्ज मिलने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। उपमहापौर राजेन्‍द्र पंवार, प्रदीप उपाध्‍याय, मनीष सोनी, बजरंग सोखल ने भी इसे कार्यकर्त्‍ताओं की एकता की जीत बताया।

समता जैन भोजन एवं टिफिन सेन्टर का शुभारम्भ, मात्र 40 रुपए में…

महापौर ने कहा- कल्लाजी और उनके अधिकारी 1062 पट्टों की नामवार लिस्ट उपलब्‍ध करा दें तो मैं इस्‍तीफा देने को तैयार…

मंत्री कल्‍ला को लेकर महापौर के बयान की निंदा, जावेद पड़िहार ने कहा- अपनी विफलताएं छिपाने के लिए…

महापौर का मंत्री कल्‍ला पर हमला जारी, कहा- कल सुबह तक खोल दूंगी 10 फाइलें…

महापौर के आरोपों पर मंत्री डॉ. कल्‍ला का पलटवार, बोले- इल्‍जाम लगाने के बजाय निगम में बैठकर करें काम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular