







बीकानेर abhayindia.com बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (BKESL) के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य से वार्ता की। वार्ता के दौरान शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने आमजन को आ रही परेशानियों से भट्टाचार्य को अवगत करवाया।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बीकानेर शिवबाड़ी स्थित शिव मंदिर में बिजली विभाग द्वारा विजिलेंस कर मंदिर परिसर पर 2 लाख 77 हजार का जुर्माना लगाकर उपभोक्ता को परेशान किया जा रहा है। इस मामले में संबंधित अधिकारी को निलंबित किया जाए। महामंत्री मोहन सुराणा ने कंपनी के अधिकारियों चेतावनी देते हुए कहा अगर बिजली कंपनी ने अपना रवैया नही सुधारा तो हम बीकेईएसएल कंपनी को बीकानेर में नही रहने देंगे। कंपनी अपना घाटा पूरा करने के लिये आमजन पर बिजली के बिल बढ़ाकर भार डाल रही है वो किसी शर्त पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बीकानेर : महिला-पुरूष भेद को मिटाने के विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 19 को
वार्ता में शहर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री पाबूदान सिंह, उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, मंत्री विष्णु पुरी, अनिल शुक्ला, सलीम जोइया, प्रवक्ता मनीष सोनी, पार्षद किशोर आचार्य, श्याम सिंह हांडला, संजय गुप्ता, बजरंग सोखल, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, अरुण जैन, विमल पारीक, श्याम सुंदर पारीक उपस्थित रहे।
हनुमान बेनीवाल पर हमले के मामले में डिप्टी सीएम पायलट ने दिया ये बड़ा बयान…
प्रतिनिधि मंडल द्वारा वार्ता के मुख्य मुद्दे बिंदुवार :-
।. आपकी विजिलेंस पॉलिसी को पारदर्शित करें, आपके मीटर बदलने की समय सीमा तय करें, मीटर बदलने के कारण से उपभोक्ता को पूर्व में सूचना देकर अवगत करवाया जाये।
बीकानेर : ड्रोन से फोटोग्राफी के लिए अब पंजीयन कराना जरूरी
- निजी कॉलोनियां जो नगर विकास न्यास से एप्रूव्ड होने के बावजूद भूखंड मालिक से भूखंड के नाप के अनुसार नये बिजली कनेक्शन पर अलग-अलग दर वसूली जा रही है।
- पिछले कुछ समय से सर्दी के दिनों में बिजली का बिल तीन से चार गुणा तक बढ़ा दिया गया है। क्या बिजली की दरें दो से तीन गुणा बढ़ाई गई है जिसके 700 रुपये का बिल आता है उसके 3000 का बिल आ रहा है।
- सिर्फ पॉश कॉलोनियों में ही आपके विभाग द्वारा विजिलेंस की जा रही है जहाँ नाम मात्र की बिजली चोरी होती है वहा जबरन मीटर बदले जा रहे है विजिलेंस के नाम पर लाखों का बिल बनाकर उपभोक्ता को परेशान किया जा रहा है और जहाँ चोरियां हो रही है उन इलाकों में विजिलियन्स टीम ध्यान ही नही दे रही। है विजिलियन्स टीम के साथ आपराधिक प्रवति के लोग रहते है जो दुर्व्यवहार करते है विजिलियन्स टीम के प्रत्येक सदस्य को आईडी कार्ड अनिवार्य करें।
- विजिलेंस के दौरान किसी उपभोक्ता के 2 लाख का जुर्माना लगाकर फिर 25 से 30 प्रतिशत राशि पर समझौता करने की प्रक्रिया पर पारदर्शिता से बताये।
- विजिलेंस के दौरान वार्ड के पार्षद को सूचना दी जाये जिससे जनता के प्रतिनिधि के तौर पर वो पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से जनता के सामने रख सके।
- नये कनेक्शन के नाम पर 10 हजार से 40 हजार तक उपभोक्ता से वसूले जा रहे है रसीद सिर्फ 3900 रुपये की दी जा रही है जो की बहुत बड़ी धांधली को दर्शाता है नये बिजली कनेक्शन व पोल शिफ्टिंग पर कंपनी पॉलिसी तय करे मनमानी से उपभोक्ता से पैसा ना वसूले।
राजस्थान : बीकानेर सहित 17 शहरों में शीतलहर, जैसलमेर में ‘ऑपरेशन सर्द हवा’
बीकानेर : फर्जी परीक्षार्थी दे गया परीक्षा, बायोमैट्रिक मशीन से पकड़ में आई कारस्तानी
बिजली कंपनी के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य द्वारा सभी मुद्दों पर जवाब देने के लिए दो दिन का समय मांगा है। इधर, भाजपा नेताओं ने कहा है कि अगर जवाब जनहित में नही आता है तो आगामी दिनों में बीकेईएसएल के कार्यालय के आगे भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदर्शन कर विरोध किया जाएगा।



