Friday, May 17, 2024
Hometrendingबीकानेर : फर्जी परीक्षार्थी दे गया परीक्षा, बायोमैट्रिक मशीन से पकड़ में...

बीकानेर : फर्जी परीक्षार्थी दे गया परीक्षा, बायोमैट्रिक मशीन से पकड़ में आई कारस्तानी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सीमा सुरक्षा बल कैम्पस में सिपाही पद की भर्ती परीक्षा के दौरान पिछले माह एक युवक अपने दोस्त की जगह परीक्षा देकर चला गया। गुरूवार को जब परीक्षार्थी को मेडिकल के लिये बुलाया गया था तो बायोमेट्रिक मशीन से उसकी असलियत उजागर हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद बीएसएफ के अधिकारियों ने कड़ाई के साथ उससे पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि उसकी जगह परीक्षा देने के लिये कोई दीपक नाम का युवक आया था।

इस मामले को लेकर बीएसएफ के सहायक कंमाडेंट महेन्द्र सिंह ने आरोपी अभ्यर्थी संजय कुमार पुत्र लालचंद निवासी झुंझुनूं के खिलाफ सदर थाने मे मामला दर्ज करवाया है। सहायक कंमाडेंट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बीएसएफ में सिपाही भर्ती परीक्षा के उतीर्ण अभ्यार्थियों का मेडिकल किया जा रहा है। गुरूवार को झुंझुनूं निवासी अभ्यर्थी संजय कुमार को मेडिकल के लिये बुलाया गया और तस्दीक करने के लिये बायोमैट्रिक मशीन से उसकी पहचान करनी चाही तो खुलासा हुआ कि परीक्षा देने के लिये कोई ओर आया था था।

उसके दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गई तो पकड़ में आ गया कि असली अभ्यर्थी तो संजय कुमार ही है, लेकिन इसकी जगह परीक्षा देने के लिये कोई ओर आया था। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने संजय कुमार को गिरफ्त में ले लिया है, जबकि फर्जी परीक्षार्थी दीपक का अभी तक पता नहीं चला है। आरोपी संजय ने बताया कि मैं भी दीपक को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता हूं। मुझे तो किसी बिचौलिये ने दीपक से मिलवाया था, जो कि हरियाणा कर रहने वाला है।

बीकानेर : ड्रोन से फोटोग्राफी के लिए अब पंजीयन कराना जरूरी

राजस्‍थान : बीकानेर सहित 17 शहरों में शीतलहर, जैसलमेर में ‘ऑपरेशन सर्द हवा’

बीकानेर : 80 वार्डों में सफाई, रोड लाइट व्‍यवस्‍था के लिए सर्किलवार प्रभारी नियुक्‍त, इन नंबरों पर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular