बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक व्यूरो बीकानेर की टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए माइनिंग इंजीनियर विजय शंकर जयपाल सहित तीन को छह लाख रुपयों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इन तीनों के पास खान मालिकों से रिश्वत की बंधी के रुप में एकत्र किए रुपये थे।
एसीबी पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कि जयपुर मुख्यालय से सूचना मिली थी कि अलवर में तैनात खनि अभियंता विजय शंकर जयपाल खान मालिकों से रिश्वत के रूप में अपने दलालों के माध्यम से बंधी के रुपये एकत्र करता है। ये दलाल रुपये एकत्र कर जयपाल को भेजते हैं। वह बीकानेर के इर्द-गिर्द घूम रहा है।
इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में टीम गठित कर बीकानेर बस स्टैंड के पास जाल बिछाया गया। रविवार सवेरे अलवर से आए दलाल मुकेश और दीपक गुप्ता ने बस स्टैंड के पास मंगलम होटल के सामने खान मालिकों से एकत्र राशि 5 लाख 98 हजार रुपये खनि अभियंता जयपाल को सौंप दी। जयपाल ने रुपये अपनी मोटरसाइकिल की डिग्गी में डाल लिए। इसी समय एसीबी की टीम ने तीनों को घेर लिया और बाइक की डिग्गी से 5 लाख 98 हजार रुपये बरामद कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
विश्नोई ने बताया कि एसीबी टीम ने शक के आधार पर विजय पाल के पास अन्य दस्तावेजो को भी जब्त किया है जिनकी पड़ताल की जा रही है। संभवतया ये दस्तावेज उन खान मालिकों के हैं जिनसे अभी पैसे लेने बाकी है। इन दस्तावेजों से जयपाल द्वारा किये गए और भी भ्रष्टाचार खुलने की उम्मीद है।