







बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। दुस्साहसी बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते एक युवक को शादी समारोह से उठा लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की। दंतौर थाना इलाके में हुई इस अपराधिक वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंच गई, जहां पीडि़त युवक घायल हालात में मिल गया जबकि बदमाश भाग गए।
दंतौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेरासर गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र हरिराम जाट जो कि बीती रात्रि को दंतौर में अपने रिश्तेदारों की शादी में आया हुआ था। जहां भवानी, अख्तर अली व दो अन्य के साथ बोलचाल हो गई। इस इन चारों ने अशोक कुमार को पकड़कर गाड़ी में डालकर चक 15 बीएलडी की रोही में ले जाकर उसके साथ मारपीट की और छोड़कर भाग गए। फिलहाल पीडि़त दो आरोपियों के नाम ही पुलिस को बताया पाया है, जिन बदमाशों के नाम सामने आए वह उन्होंने विधानसभा के चुनावों दौर में इलाके में खासा अंातक मचा रखा था। पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश में जुटी है।
पुष्करणा सावा : आज रात जमेगा रंग, कल दुल्हा-दुल्हन होंगे संग
गौधन की अकाल मौत के बाद 3 मैरिज पैलेस संचालकों को नोटिस, बुकिंग कराने वाले…



