Thursday, April 25, 2024
Hometrendingगौधन की अकाल मौत के बाद 3 मैरिज पैलेस संचालकों को नोटिस,...

गौधन की अकाल मौत के बाद 3 मैरिज पैलेस संचालकों को नोटिस, बुकिंग कराने वाले…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर के विश्वकर्मा गेट इलाके में मंगलवार की अपरान्ह मैरिज पैलेस के बाहर जुठन खाने से दस गायों की मौत के बाद हरकत में आए नगर निगम प्रशासन ने शहरभर के मैरिज पैलेस संचालकों से जवाब-तलबी शुरू कर दी है। इसके चलते जस्सूसर गेट इलाके के तीन मैरिज पेलेस संचालकों को नोटिस भेजे गये। ऐसे में यहां बुकिंग कराने वाले लोगों के परेशानी खड़ी हो सकती है।

नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि मैरिज पैलेसों में कचरा संग्रहण और गंदा पानी निकासी के व्यवस्था उपयुक्त नहीं होने के कारण आस-पास का माहौल दूषित रहता है। जिन मैरिज पैलेस संचालकों को नोटिस भेजे गये, उनमें नृसिंह भवन गार्डन, सीताराम भवन, माहेश्वरी भवन के संचालक शामिल है। नोटिस में जवाब-तलब किया गया है कि मैरिज पैलेसों में व्यवस्थाएं दुरूस्थ कराई जाए, अन्यथा आगामी कार्यवाही में मैरिज पैलेसों को सीज कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि मंगलवार को गौधन की मौत के मामले में नया शहर थाना पुलिस ने विश्वकर्मा गेट क्षेत्र निवासी राजेन्द्र स्वामी पुत्र भतमाल स्वामी की रिपोर्ट पर मैरिज पैलेस संचालकों के खिलाफ अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। राजेन्द्र स्वामी ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि क्षेत्र के मैरिज पैलेस मालिकों ने शादी समारोह के बाद जुठन और अपशिष्ट बाहर फेंक दिया, जिसे खाने से गायों की अकाल मौत हो गई। पुलिस ने मृत गायों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुष्करणा सावा : परकोटा बनेगा बारातघर, दुल्हों के लिए उपहारों की लंबी फेहरिस्त

बिग पॉलिटिकल न्यूज : …इसलिए राजस्थान के 99 विधायकों के आवास आवंटन हुए निरस्त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular