बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के राजस्थानी विभाग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण के लिए कोलकाता के गंगा मिशन ट्रस्ट के सचिव भामाशाह प्रहलाद राय गोयनका गुरुवार को यहां आ रहे हैं। छात्रवृत्ति वितरण समारोह 21 फरवरी को सुबह ग्यारह बजे विश्वविद्यालय के महर्षि शौनक भवन (कुलपति सचिवालय) में आयोजित होगा।
राजस्थानी विभाग प्रभारी मेघना शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. नंदकिशोर आचार्य के सानिध्य में आयोजित होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला होंगे तथा अध्यक्षता कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि संस्कृतिकर्मी राजीव हर्ष होंगे।
पुष्करणा सावा : परकोटा बनेगा बारातघर, दुल्हों के लिए उपहारों की लंबी फेहरिस्त
बिग पॉलिटिकल न्यूज : …इसलिए राजस्थान के 99 विधायकों के आवास आवंटन हुए निरस्त