नापासर abhayindia.com कस्बे में रोड़वेज बस स्टेण्ड से लेकर श्रीबालाजी स्टोर तक बन रही सीसी सड़क के निर्माण कार्य को देखते हुए इस सड़क मार्ग के यातायात को बाईपास की ओर कन्वर्ट किया गया है। इसके लिये थाना पुलिस द्वारा नापासर की ओर से आने वाले तमाम वाहनों की रोकथाम कर उन्हे बाईपास की ओर से निकालेगी।
- Advertisment -