Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : केन्द्रीय मंत्री अर्जुन ने दिखाई दुरंतो एक्सप्रेस को हरी झंडी,...

बीकानेर : केन्द्रीय मंत्री अर्जुन ने दिखाई दुरंतो एक्सप्रेस को हरी झंडी, कहा विधायक सिद्धि कुमारी …. देखे वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर रेलवे स्टेशन से सोमवार सुबह भव्य समारोह के बाद रवाना हुई सियालदाह दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने विधिवत रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समारोह में विधायक सिद्धी कुमारी, महापौर सुशील कंवर, मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव समेत अनेक प्रबुद्धजन मौजूद रहे है।

व्यवसायियों की बेहद मांग पर बीकानेर से चली सियालदाह दुंरतो एक्सप्रेस के लिये समारोह में मौजूद बीकानेर के व्यवसायियों ने केन्द्रीय मंत्री एवं रेलवे प्रशासन के अफसरों का आभार जताया है। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार ट्रेन संख्या 12259/60 बीकानेर से दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:45 बजे सियालदाह पहुंच जाएगी।

फैंस जिसको ’मोटा-मोटा’ कहकर चिढ़ा रहे थे, वही मैच जिताकर ले गया…

जानकारी में रहे कि बीकानेर से कोलकाता के बीच यह चौथी ट्रेन यात्रियों को मिलेगी। वर्तमान में एक ट्रेन रोजाना चलती है। इसके अलावा बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस साप्ताहिक, जैसलमेर-हावड़ा साप्ताहिक भी है। दुरंतो एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन बीकानेर से चलेगी। साथ ही दिल्ली तक सफर करने वाले यात्रियों को भी इसका फायदा मिल जाएगा। इस ट्रेन को बीकानेर तक करने के लिए जन प्रतिनिधि व व्यापारी लंबे समय से मांग उठा रहे थे।

न्‍यूजीलैंड से हार के बाद कोहली ने कही ये बड़ी बात…

यह रहेगा समय और रूट
बीकानेर से रवाना होने के बाद शाम 5.50 बजे रेवाड़ी व 7.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी और 7.40 बजे रवना हो जाएगी। दोपहर 12.45 बजे सियालदाह पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन सियालदाह से शाम 6.30 बजे रवाना होगी अगले दिन सुबह 11.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी, जहां से 11.45 बजे रवाना होकर दोपहर 1.20 बजे रेवाड़ी और शाम 7 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लुहारू, नई दिल्ली होकर चलेगी। इसमें बीकानेर से दिल्ली के बीच में जिन स्टेशनों का ठहराव है, उनका समय फिलहाल नहीं आया है। सादलुपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव हाल ही दिया गया है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular