





बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये देशव्यापी स्तर पर लॉकडाउन के चलते बीकानेर का ट्रांसपोर्ट कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है। इसके कारण बीत सप्ताहभर से प्रतिदिन लाखों रुपए का ट्रांसपोर्ट कारोबार नहीं हो पा रहा है। सभी ट्रक और मालवाहक वाहन जहां के तहां खड़े हो गए है। इससे करीब 2500 लोग प्रभावित हुए है।
जानकारी में रहे कि ट्रांसपोर्ट कारोबार से थोक एवं परचून सेक्शन के करीब 300 कारोबारी जुड़े हुए है। प्रतिदिन चलने वाली करीब 500 गाडिय़ां बंद पड़ी है। इससे 500 ड्राइवर, 500 खलासी, 1000-1200 मजदूर सभी का रोजगार बंद हो गया है। ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की चिंता यह भी है कि अब लोन लेकर खरीदे गए ट्रकों की किस्ते कैसे चुकाएंगे। कारोबार चालू रहने पर किस्ते चुकाना तो संभव है लेकिन अब मुश्किल हो गई है।





