Tuesday, April 8, 2025
Hometrendingबीकानेर : चुनावी समर से हट गए ये 17 प्रत्याशी, अब हुई...

बीकानेर : चुनावी समर से हट गए ये 17 प्रत्याशी, अब हुई तस्वीर साफ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। विधानसभा की चुनावी जंग में बीकानेर जिले की सात सीटों से निर्दलीय योद्धा बनकर मैदान में उतरे 17 प्रत्याशियों ने गुरूवार को नाम वापसी के अंतिम दिन अपने नामांकन उठा कर चुनावी मैदान छोड़ दिया। जिन निर्दलीयों ने नाम वापस लिए हैं, उनमें बीकानेर पूर्व और पश्चिम सीट से भाजपा के बागी चंपालाल गेदर भी शामिल है। वहीं नोखा विधानसभा क्षेत्र से छह प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिये हैं। इनमें मनोज कुमार स्वामी, बीरबल सिंह, टीकमचंद, रामप्रताप, आसुराम सांसी तथा गणेशाराम शामिल है।

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भी चार प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए हैं। इनमें चंपालाल गेदर, बालकिशन, सत्यनारायण व रूस्तम शामिल है। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भी चार प्रत्याशियों ने नामांकन वापिस ले लिया हैं। इनमें चंपालाल गेदर के अलावा अमृतलाल व्यास, मुमतात अली व नारायण राम शामिल है। इसी प्रकार कोलायत से भाजपा की डमी उम्मीदवार प्रिंयका कंवर, लूणकरणसर से रामप्रताप तथा श्रीडूंगरगढ़ से नानकराम ने अपना नाम वापस लिया है। जबकि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरे किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापिस नहीं लिया है। गुरूवार को नामांकन वापसी के बाद जिले की सातों विधानसभा सीटों पर चुनावी जंग की तस्वीर खासी हद तक साफ हो चुकी है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular