मोहता चौक में कवि सम्मेलन आयोजित
बीकानेर abhayindia.com ‘बीकाणे में धूम मची है, सावो अयो रे…सवो टिप्पग्यो रे…सरीखी रचनाओं से मंगलवार रात को मोहता चौक सराबोर रहा।
मौका था पुष्करणा सावे को लेकर कवि सम्मेलन का। शहर के कवियों ने सावे पर अपने रचानाओं की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। कार्यक्रम में कवि बाबूलाल छंगाणी ने ‘सावो टिप्पग्यो रे, किनै ही महां पर दया नहीं आई रे…,जुगल किशोर (बीकानेरी) ने बीकाणे में धूम मची है…सावो आयो रे, कैलाश टाक ने ‘कुंकुम पत्री आवोडी है, ब्याव में जावा कई… सरीखी सचनाओं से श्रोताओं की दाद बटौरी।
कवि सम्मेलन में कोलकाता से आए मनोज ओझा, मुम्बई के आनंद महाराज भादाणी, रामरतन जोशी , राजकुमार जोशी, कपिल जोशी, मांगीलाल जोशी, पाटा प्रबन्धक, आशीष जोशी ने भागीदारी निभाई। गौ धन मित्र के प्रबंधक महेन्द्र जोशी व सत्यनारायण जोशी ने आगुन्तक कवियों का स्वागत किया। मंच का संचालन लक्ष्मण पुरोहित ने किया।