





बीकानेर abhayindia.com श्रीरामसर रोड स्थित महानंद महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार को महानंद यज्ञ समिति के तत्वावधान में सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें पुष्करणा समाज के 64 बटुकों का यज्ञोपवित हुआ। ज्योतिषचार्य कर्मकांडी पंडित नथमल पुरोहित के आचार्यत्व में हुए कार्यक्रम में पुष्करणा समाज के परिवार जनों ने अपने बटुकों का यज्ञोपवित (जनेऊ) कराया। सुबह आठ बजे शुरू हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही। आयोजन से जुड़े गणेश आचार्य, किशन पुरोहित के अनुसार यहां पर किसी भी प्रकार का मायरा, देवराली व किसी भी प्रकार का प्रीति भोज नहीं हुआ।
गौ धन मित्र की और से पंचगव्य हवन कण्डे दिए गए। इस मौके पर लोगों ने कहा कि पुष्करणा सावे के मौके पर पूरा समाज बीकानेर में एकत्रित होता है, समय में ऐसे आयोजन करने से सामाजिक लोगों में एक छत के नीचे एकत्रित होना गर्व की बात होती है।





