Wednesday, May 15, 2024
Hometrendingबीकानेर : बजट पर चर्चा में छात्राओं ने रखें अपने विचार...

बीकानेर : बजट पर चर्चा में छात्राओं ने रखें अपने विचार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बिनानी कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को बजट पर चर्चा रखी गई। इसमें छात्राओं ने भी भागीदारी निभाई।

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन की ओर से बीते दिनों संसद में पेश किए गए बजट पर हुई चर्चा में राजस्थानी युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष अरविन्द व्यास, महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव गौरी शंकर व्यास शामिल हुए। कार्यक्रम में करीब 17 छात्राओं ने अपना पेपर प्रस्तुत किया। इसमें साक्षी जोशी ने बजट में किए गए विभिन्न क्षेत्रों में प्रावधानों पर प्रकाश डाला।

वहीं छात्रा रागिनी कोठारी ने बजट निर्माण की प्रक्रिया और उसके सवैधानिक प्रावधानों पर प्रकाश डाला। छात्रा प्रेक्षा शर्मा, दिव्या शर्मा व योगिता सुथार ने बजट में कृषि क्षेत्र पर आंवटित राशि के प्रावधान बताए तो मिताली, आकांक्षा और कल्पना स्वामी ने डिजिटल करंसी अर्थात् क्रिप्टो कंरसी के नए प्रावधान बताए । इसी क्रम में मानसी, मेघा, अम्बिका, शिल्पा, प्रियंका, ज्योति, नंदिनी, मोनिका और पूर्णाक्षी ने भी अपने पेपर प्रस्तुत किए। अरविन्द व्यास ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब कि प्रस्तुति सराहनीय थी, भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए।

अध्यक्ष गौरी शंकर व्यास ने कहा कि प्रत्येक बजट तीन की अवधारणा पर कार्य करता है पहला वर्क, दूसरा वेलफेयर तथा तीसरा वेल्थ क्रियेशन हर सरकार का दायित्व बनता है कि वह बजट में ऐसे प्रावधान रखे जिसमें आम आदमी को रोजगार मिले और वह भी वेल्थ क्रियेशन कर सकें और सरकार वेलफेयर के मार्ग को प्रशस्त कर सकें। उन्होने कहा कि प्रत्येक बजट में शिक्षा व चिकित्सा आम आदमी की पहुंच में होनी चाहिए।
संचालन प्रवक्ता डॉ. ललित पुरोहित ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular