Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ की पूर्णाहुति, झाँकी रही आकर्षण...

बीकानेर : सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ की पूर्णाहुति, झाँकी रही आकर्षण का केंद्र

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर पार्क में आयोजित दो दिवसीय ‘सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ’ की पूर्णाहूति, पूनरासर बाबे की जोत से हुई। समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि सजीव हनुमानजी की झाँकी आज आकर्षण का केंद्र रही।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.बी.डी. कल्ला ऊर्जा एवं भूजल, जन स्वा.अभि. विभाग मंत्री राजस्थान सरकार थे, विशिष्ट अतिथि पं. जुगलकिशोर ओझा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रतापसिंह, पूर्व भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, हल्दीराम कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल के विभागाध्यक्ष डॉ. पिंटू नाहटा, डॉ. सुधा नाहटा, समता आँदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशरनारायण शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत तथा अनिल कल्ला थे।

बीकानेर : मेयर की ओर स्वरूचि भोज कार्यक्रम कल

समिति के शिवचरण तिवाड़ी ने बताया कि आज प्रात: कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजन, हनुमान पूजन, राम दरबार पूजन, गोस्वामी तुलसीदासजी का पूजन, पं. हरिराम जोशी एवं पं. दयानिधि तिवाड़ी ने किया।

बीकानेर : बाईपास की ओर से निकलेंगे नापासर से गुजरने वाले वाहन

समिति के शिवचरण तिवाड़ी ने बताया कि आज कार्यक्रम में हड़मान मंडल, हरीश्वर मानस प्रचार समिति, इलेवन स्टार मानस परिवार, नवयुवक मानस प्रचार समिति, श्रीराम सेवा समिति, नवयुवक हनुमान मंडल, बाल मंडल, धनुषधारी मानस समिति, फड़ बाजार मानस प्रचार सेवा समिति, संकटमोचन सेवा समिति के सदस्यों तथा वरिष्ठ मानस पाठी नरेश पुरोहित, एम.के. चूरा, रामेश्वर सोलंकी, विनोद गौड़, गोविंद गहलोत, विजय मारू, किशन पुरोहित, राजा साँखी, एम.जे. आचार्य, राजकुमारी आचार्य, हरीनारायण सुथार, राजेंद्र सेवग, लालचंद जोशी, अखिलेश पुरोहित ने अपने सुमधुर वाणी से हनुमान चालीसा वाचन कर उपस्थित जन समुदाय को आत्मविभोर कर दिया।

बीकानेर : नए साल में बाहरी वाहनों पर रहेगी पैनी नजर 

कार्यक्रम की पूर्णाहूति में पूनरासर मंदिर के पुजारी रोशन बोथरा ने पूनरासर बाबे की जोत प्रज्ज्वलित की तथा पूनरासरजी की आरती-आरती कीजै हनुमान लला की…गाकर वातावरण को धार्मिक बना दिया। सभी अतिथियों ने भी जोत की। महेंद्र सोनी ने बताया कि अतिथियों का स्वागत सीताराम कच्छावा, मनोज सेवग, श्रीरतन तम्बोली, शिवप्रकाश तिवाडी, हरी प्रकाश सोनी, महेन्द्र सोनी, दयानिधि तिवाड़ी, राजेश छंगाणी, विजय कुमार बांगड़ी, शिवप्रकाश सोनी, विनोद महात्मा, घनश्याम महात्मा, कालूमण्डल कालू राठी, अनिल सोनी, निर्मल सोनी, शिवशंकर कुशवाहा, विनोद गौड़, राधेश्याम अग्रवाल ने किया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular