Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : बदहाल ट्रैफिक सिस्टम सुधारने के लिए कलक्टर ने उठाया ये...

बीकानेर : बदहाल ट्रैफिक सिस्टम सुधारने के लिए कलक्टर ने उठाया ये बड़ा कदम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने बुधवार को शहर के अंदरूनी भागों में यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान लोगों ने बताया कि कोटगेट पर एक तरफा रास्ता हो जाए तो यातायात का दबाव कोटगेट पर कम हो सकता है। साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने जिला कलक्टर को बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर बिक्री का जो सामान रखा जाता है, इससे भी यातायात बाधित होता है। 

गौतम ने रानीबाजार, गंगाशहर रोड, राजीव गांधी मार्ग, कोटगेट महात्मा गांधी मार्ग होते हुए देर शाम को यातायात व्यवस्था और सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था का भी जायजा लिया, इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर शैलेन्द्र देवड़ा भी साथ थे। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि कोटगेट पर एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू करने के लिए पूरी कार्ययोजना यातायात पुलिस के साथ बैठकर बनाई जाए। 

जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्य मार्गों पर दुकानदारों द्वारा अपना बिक्री का सामान बाहर रखते हैं, इससे भी यातायात बाधित होता है, इससे निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारी स्थानीय व्यापारियों तथा मौजिज नागरिकों से बातचीत कर समझाइश करें कि वे अपना सामान भविष्य में दुकान के बाहर रखें साथ ही दुकान के बाहर लोहे की जाली रखते हैं, इसे भी तत्काल हटा लें। प्रथम चरण में समझाइश की जाए, अगर समझाने के बाद भी किसी तरह का बदलाव नहीं आता है, तो कानूनी कार्यवाही करते हुए वॉल टू वॉल सड़क यातायात के लिए उपलब्ध रहे, इसके लिए प्रभावी कार्यवाही की जावे।

भीषण चुनावी गर्मी में सलमान-कैटरीना-कपिल सहित प्रचार के लिए आएंगे सितारे….

अवैध कॉलोनियों के भूखण्डों की रजिस्ट्री पर रोक, इनमें मचा है हड़कंप…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular