Saturday, January 4, 2025
Hometrendingबीकानेर : अनुदान के फार्म ऑनलाइन जमा होने में आ रही तकनीकी...

बीकानेर : अनुदान के फार्म ऑनलाइन जमा होने में आ रही तकनीकी परेशानी, बता रहे परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पुष्करणा सावे में कन्या विवाह पर राज्य सरकार की ओर अनुदान दिया जाता है, इसके लिए बीकानेर शहर में भीतरी परकोटे को एक छत माना गया है।

पुष्करणा सावे पर मिलने वाले अनुदान के फार्मो की नहीं हो रही एंट्री, बता रहे हैं नवरतन व्यास…
Preview YouTube video पुष्करणा सावे पर मिलने वाले अनुदान के फार्मो की नहीं हो रही एंट्री, बता रहे हैं नवरतन व्यास…

वहीं अनुदान के लिए परशुराम सेवा समिति के कार्यकर्ता लोगों के आवेदन जमा कर रहे हैं, उनको आवेदन भरने में भी सहयोग कर रहे हैं। यह फार्म ऑन लाइन जमा होते हैंं, वर्तमान में तकनीकी खामी के कारण फार्मों की एन्ट्री नहीं हो रही है। इससे परेशानी हो रही है।

समिति के अध्यक्ष नवरतन व्यास (पप्पू पुलिस) ने अभय इंडिया को बताया महिला एवं अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार समिति के कार्यकर्ता दिनभर इस कार्य में जुटे है, लेकिन आवेदन फार्म ऑन लाइन जमा नहीं हो रहे है, इसके लिए समिति ने संबंधित विभाग को पूरी तरह से अवगत करवा दिया है। इसके बाद भी कम्प्यूटर सर्वर में तकनीकी खामी सामने आ रही है, इसको जल्द दुरुस्त करने की दरकार है। नवरतन व्यास ने बताया कि 10 फरवरी तक अनुदान के लिए आवेदन करना था, इस दौरान समिति को 71 फार्म जमा हुए है, कुछ लोगोंं के दस्तावेज पूरे नहीं होने से आवेदन नहीं कर सके।

वाजिब दामों पर खाद्य सामग्री वितरण…


परशुराम सेवा समिति के गोकुल सर्किल स्थित कार्यालय में खाद्य सामग्री का वितरण वाजिब दामों में किया जा रहा है। समिति के किशन ओझा के अनुसार यहां पर गेहूं, चीनी घी, तेल सभी खाद्य सामग्री सस्ती दरों पर उन लोगों को ही मुहैया कराई जा रही है, जिनके घरों में लड़के, लड़की का विवाह है, या बटुकों का यज्ञोपवित संस्कार हो रहा है। समिति अध्यक्ष के अनुसार यह व्यवस्था १६ फरवरी तक ही रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular