








बीकानेर Abhayindia.com बीते सात दिनों से चल रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम (जुडो कराटे) का समापन बुधवार को हुआ। इस मौके पर अरविंद सिंह सेंगर (सदस्य न्याय पीठ) किशोर न्याय बोर्ड ने कहा कि हमे आत्मरक्षा के लिए ऐसे गुर का सदैव प्रयोग करते रहना चाहिए, और मोबाइल के दुष्प्रभाव से बचना चाहिए। किरण गोड़ ‘जलाने से दीये जला करते, खिलाने से फूल खिला करते है, न ही वक्त है किस्मत के भरोसे का किस्मत के महल तो बनाने से बना करते है।
उन्होंने इन बालिकाओं को कम समय में अपनी रक्षा के लिए इतने गुर सिखाएं इसके लिए सराहना की। स्वाश्रयी महिला सेवा संघ की महामंत्री आशा नैनवाल व दीपशिखा, इंदु कवर, सोहेल भाई रीता बैन, मुनेश बैन, सोनिया,जाहिरा,राधा व लीला बैन ने आभार जताया।





