Sunday, May 5, 2024
Hometrendingबीकानेर : बीटीयू बनी प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी, नई शिक्षा नीति आधारित...

बीकानेर : बीटीयू बनी प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी, नई शिक्षा नीति आधारित पाठ्यक्रम को प्रदान की मंजूरी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की बैठक कुलपति प्रो. अम्बरीष शरण विद्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कुलपति प्रो. विद्यार्थी ने अकादमिक परिषद के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा, अनुसंधान, व प्रसार कार्यक्रमों की जानकारी दी।

प्रो. विद्यार्थी ने बताया कि विश्वविद्यालय का मुख्य कार्य छात्रों को उनके संबंधित विषयों में एक मजबूत आधार के साथ राष्ट्र के लिए जिम्मेदार और नवीन वैश्विक एवं सामाजिक रूप से स्वीकृत उत्कृष्ट नागरिकों के रूप में तैयार करना है। इस उद्देश्य के लिए विद्यार्थियों की तकनीकी क्षमताओं और कॉर्पोरेट क्षेत्र की लगातार बदलती मांग की समझ से लैस कर सभी चुनौतियों के सामना करने योग्य बनाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा निति का समावेश कर नए सिलेबस निर्माण किए जा रहे हैं।

बीटीयु अकादमिक मामलात के डीन डॉ. जय प्रकाश भामू ने बताया कि बैठक में विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों के कौशल उन्नयन के माध्यम से रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए कई कोर्सेज को चालू करने व नये सिलेबस निर्माण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

नई शिक्षा निति-2020 के अनुसार पाठ्यक्रम निर्माण करने व विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों के कौशल उन्नयन के माध्यम से रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए बी-टेक के सभी 8 सेमेस्टर की क्रेडिट संरचना एवं प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर की नवीनतम योजना और पाठ्यक्रम का अनुमोदन किया गया।

विश्वविद्यालय परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। कृषि व्यवसाय प्रबंधन के दूसरे, तीसरे और चौथे सेमेस्टर के पाठ्यक्रम को मंजूरी दी गई। विश्विद्यालय ने नई शिक्षा निति के अनुसार विद्यार्थी को मूल डिग्री के साथ माइनर स्पेशलाइजेशन के साथ डिग्री हासिल करने के लिए 18-20 अतिरिक्त क्रेडिट अर्जित करने का मौका भी देगा ।

नव प्रवेशित 2021-22 सत्र के छात्रों के लिए गणित और भौतिकी में ब्रिज कोर्स के पाठ्यक्रम का अनुमोदन किया गया। बी-टेक कोर्स की नौ ब्रांचों के तीसरे, चौथे, पांचवें व छठे सेमेस्टर के सिलेबस व स्कीम को अप्रूव किया गया। एमसीए कोर्स के तीसरे व चोथे सेमेस्टर के सिलेबस व स्कीम को अप्रूव किया गया।

2021-22 सत्र के लिए प्रथम व दुसरे सेमेस्टर के लिए सिलेबस व स्कीम को अप्रूव किया गया। फैशन कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइन और इंटीरियर डिजाइन कोर्स के पांचवे व छठे सेमेस्टर के सिलेबस व स्कीम को अप्रूव किया गया।

केमिकल इंजीनियरिंग के तीसरे व चौथे सेमस्टर के सिलेबस व स्कीम को अप्रूव किया गया भारत सरकार के उपक्रम ्र के साथ अकादमिक एमओयु का अनुमोदन : ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई), 1966 में भारत सरकार की ओर से स्थापित, देश का प्रमुख ऑटोमोटिव अनुसंधान एवं विकास संगठन है, एआरएआई ने ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता के साथ शैक्षिक कार्यक्रम शुरू किया है। एमओयु के अनुसार विद्यार्थी अपने अंतिम वर्ष में एआरएआई अकादमी पुणे जाकर 07वें सेमेस्टर के सिद्धांत और व्यावहारिक पढाई करेंगे, इसके बाद 08वें सेमेस्टर में 06 महीने के प्रोजेक्ट होंगे। इस अंतिम वर्ष में एआरएआई अकादमी द्वारा परियोजना और प्लेसमेंट गतिविधियों को संभाला जाएगा। एआरएआई अकादमी विश्वविद्यालय के साथ अंक साझा करेगी और फिर विश्वविद्यालय की ओर से परिणाम घोषित किया जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से दी जाने वाली डिग्री का लोगो होगा।

कुलसचिव डॉ. नरेंद्र थोरी ने गत बैठक की कार्यवाही विवरण और अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसका शैक्षणिक परिषद ने अनुमोदन किया।

बैठक में यह रहे मौजूद…

एस.के.आर.ए.यु. बीकानेर के कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह, वेंकटेश्वरा विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. भारती, गवर्नर नॉमिनी व आर.ई.सी. सोनभद्र के निदेशक जी.एस. तोमर, स्कूल ऑल प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल के प्रो. अजय खरे, आई.आई.टी. गुवाहाटी के प्रो. संतोष कुमार, एन.आई.टी. ओडिशा से प्रो. विभूति नायक, आई.आई.टी. दिल्ली से प्रो. बी.आर. चाहर, आई.आई.टी. रूडकी से प्रो. प्रमोद अग्रवाल, आई.आई.टी. वाराणसी से प्रो. पियूष राय, आई.आई.टी. धनबाद से प्रो. आशुतोष कुमार, मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी उदयपुर से प्रो. अनिल कोठारी, एनआईडी गांधीनगर से डॉ. मिहिर भोले, बीटीयु डीन अकादमिक डॉ. जय प्रकाश भामू, बीटीयु परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश जोशी, बीटीयु रजिस्ट्रार डॉ. नरेन्द्र थोरी सहित बीटीयु के अभी अधिष्ठाता शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular