बीकानेर abhayindia.com पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने जिला पुलिस के तमाम अधिकारियों को सख्त लहजे में हिदायत दी है कि अपराधों पर प्रभावी तरीक से नियंत्रण किया जाये एवं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष मुहिम चलाई जाये।
मंगलवार को जिला पुलिस सभागार में आयोजित क्राईम मिटिंग में उन्होने जिले में हो रहे नकबजनी व चोरी के अपराधों पर रोकथाम करने एवं बरामदगी प्रतिशत में बढ़ोतरी करने के निर्देश प्रदान दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में सड़क हादसों की रोकथाम के लिये भी प्रभावी ढंग से प्रयास किये जाये,उन्होने जिले के थाना क्षेत्र में एक्सीडेन्ट की सूचना पर थानाधिकारी तुरन्त मौके पर पहुंचेंगे।
बीकानेर में देश बचाओं संविधान बचाओं संघर्ष समिति का आंदोलन हुआ तेज, सीएए, एनआरसी, एनपीआर…
जिले के पेंडिंग प्रकरणों व पुराने प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने व अन्य पेंडिंग प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने तथा थानों पर पैण्डिग चालान एफआर को न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए गए। साथ ही लोकल एवं स्पेशल एक्ट व कोटपा एक्ट की अधिक कार्यवाही करने एवं नाकाबंदी के दौरान वाहनों को सही तरीके से चैक करेंगे।