बीकानेर abhayindia.com नवम्बर से शादियों का सीजन शुरू होने वाला है लेकिन इससे पहले ही सोने के भाव लगातार आसमान छू रहे हैं। जिन घरों में शादियां हैं, वे परिवार भाव उतरने के फिराक में सोना खरीदने से बचते रहे, लेकिन हुआ उलट। उदयपुर सर्राफा बाजार में गुरूवार को सोने का भाव 37 हजार 800 हो गया। हालांकि दीपावली पर भाव 38 हजार 500 पर था, जो मामूली उतरा है।
बढ़े भाव के बीच शादी वाले परिवार बजट नहीं गड़बड़ा जाए यह सोच जरूरत से थोड़ा कम सोना लेना ही मुनासिब समझ रहे हैं। सोने के भाव अभी और बढ़ सकते हैं। इधर, चांदी 46 हजार प्रति किग्रा पहुंच गई है। सर्राफा कारोबारियों की मानें तो बीकानेर सर्राफा बाजार में सोना मुम्बई और अहमदाबाद मंडी से खरीदा जाता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ देशों के बीच तनाव के चलते सोने का स्टॉक बढ़ गया। इसका असर दूसरे देशों के साथ भारत पर भी पड़ा है। नवम्बर में छोटी दीपावली के बाद से मांगलिक आयोजन शुरू हो जाएंगे। ऐसे में सोने-चांदी के कारोबार में तेजी रहती है। बढ़े हुए दाम से लोग इस खरीदने में हाथ टाइट कर रहे हैं।
नगर निगम चुनाव : भाटी के ऐलान ने ऐसे बिगाड़े भाजपा के समीकरण…
भाजपा फायदे के लिए करती है सियासी दलों और नेताओं को इस्तेमाल : डॉ. कल्ला
आयुष्मान खुराना के बचपन का रोल करना एक अच्छा अनुभव : सचिन चौधरी
बीकानेर सर्राफा व्यवसायियों के मुताबिक सोना अप्रेल- मई माह में 33 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के करीब था। पिछले सात माह में 38 हजार 800 पर जा पहुंचा, इसने करीब 6 हजार रुपए की छलांग लगाई है। इन 6 माह में सोने के भाव केवल एक बार गिरे। सितम्बर में श्राद्ध पक्ष में सोना 36 हजार 300 पर पहुंच गया था।