Saturday, May 4, 2024
Homeबीकानेरसाहित्यकार रामदेव आचार्य की पुण्यतिथि पर ‘सम्मान अर्पण‘ कार्यक्रम 2 नवम्बर को

साहित्यकार रामदेव आचार्य की पुण्यतिथि पर ‘सम्मान अर्पण‘ कार्यक्रम 2 नवम्बर को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com प्रगतिशील कवि, लेखक, आलोचक स्मृति शेष रामदेव आचार्य की पुण्यतिथि पर सद्य प्रकाशित पुस्तक ‘लाक्षागृह और लेखन‘ को लोकार्पित किया जायेगा। लोकार्पण के अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार एवं संस्कृतिकर्मियों के योगदान के लिए उन्हें सम्मान अर्पित किया जायेगा।

लोकार्पण अवसर पर ‘सम्मान अर्पण‘ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए के.के. व्यास ने बताया कि 2 नवम्बर 2019 को सुबह 11.15 रवीन्द्र रंगमंच पर होने वाले पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान अर्पण कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार वेद व्यास मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भवानी शंकर व्यास ‘विनोद‘ एवं सरल विशारद होंगे।

भाजपा फायदे के लिए करती है सियासी दलों और नेताओं को इस्तेमाल : डॉ. कल्ला

आयुष्मान खुराना के बचपन का रोल करना एक अच्छा अनुभव : सचिन चौधरी

कार्यक्रम में अध्यक्षता श्याम महर्षि करेंगे। 2 नवम्बर 2019 को होने वाले कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण रंगा, मदन केवलिया, हरदर्शन सहगल, शिववराज छंगाणी, विद्यासागर आचार्य, नरपत सिंह सोढ़ा, कवि श्रीहर्ष, सन्नू हर्ष को सम्मान अर्पण किया जायेगा। कार्यक्रम में भाईचारा फाउंडेशन, शान्ति एवं एकजुटता संगठन, शिवजी राम ट्रस्ट, सूर्य प्रकाशन मंदिर, रफीक अकादमी, राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति श्रीडूंगरगढ़ की सक्रिय भागीदारी रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular