बीकानेर abhayindia.com पुष्करणा सावे को देखते हुए शहर के भीतरी परकोटे में सड़कों का निर्माण और मरम्मत का कार्य चल रहा है।
परकोटे की तंग गलियों में सड़कों की स्थिति बदतर थी, इसको देखते हुए अब मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। शहर में मोहता चौक, सेवगों के चौक, भट्ठड़ों के चौक, रत्ताणी व्यासों का चौक, मोहता से आचार्य चौक तक सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है।
मंत्री डॉ.कल्ला का आभार…
मोहता चौक में सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर समाजसेवी ओमप्रकाश जोशी(बबला महाराज) ने शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला का अभार जताया है। जोशी के अनुसार डॉ.कल्ला ने सड़क निर्माण का आश्वास दिया था, इसके बाद संबंधित अभियंताओं को सावे से पहले कार्य पूरा करने का निर्देश भी दिया था। इसके बाद अब कार्य मूर्त रूप ले रहा है। आशीष जोशी सहित मोहल्लेवासियों ने सड़क निर्माण शुरू होने पर खुशी जताई है।