बीकानेर abhayindia.com बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने रिको के स्वतंत्र निदेशक सुनील परिहार से दूरभाष पर वार्ता कर कोरोना महामारी के समय में रिको द्वारा सर्विस चार्ज बढाने के निर्णय का विरोध जताया ।
अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के समय जहां सभी उद्योग मंथर गति से चल रहे हैं चारों तरफ से उद्योगों में अस्थिरता छाई हुई है और उद्योगपति जैसे तैसे अपने उद्योग के अस्तित्व को बचाने में लगा है और दूसरी तरफ रिको लिमिटेड द्वारा 10 प्रतिशत तक की सर्विस चार्ज में वृद्धि कर इकाइयों के हितों के साथ कुठाराघात किया है।
जहां एक और सभी उद्योग धंधे केंद्र एवं राज्य सरकारों से उद्योगों के लिए विशेष पैकेज की मांग को लेकर आशान्वित है ऐसे समय में रिको द्वारा सर्विस चार्ज बढाने के लिए लिया गया निर्णय किसी तानाशाही आदेश से कम नहीं है और बीकानेर जिला उद्योग संघ इसका पुरजोर विरोध करता है।