Tuesday, April 16, 2024
Hometrendingचक्रवाती तूफान ताऊते : मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने जारी की चेतावनी

चक्रवाती तूफान ताऊते : मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने जारी की चेतावनी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com  अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताऊते (TAUKATAE) के प्रभाव से प्रदेश मे भारी बारिश की आशंका के चलते मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रेस नोट जारी कर बताया  है की 17 मई को  उदयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, अजमेर संभाग के जिलों के कुछ भागों में थंडरस्टोमव (GUSTY WINDS 40-50 KMPH) के साथ हल्के से मध्यम बारिश जबकि उदयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

दक्षिण पूर्व अरब सागर में बने अति गंभीर चक्रवाती तूफान (very severe cyclone) और तीव्र होकर अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान बन गया।  18-19 मई को इस सिस्टम का सर्वाधिक असर होगा।

18 मई को पाली, उदयपुर, जालोर, डुंगरपुर  व सिरोही जिलों में तीव्र मेघ गर्जन/वज्रपात के साथ (Thunder Squall तेज हवाएँ 50-60 KMPH), अत्यंत भारी बारिश (204.5+ mm) होने की संभावना है। जोधपुर, कोटा अजमेर संभाग में मेघ गर्जन/वज्रपात के साथ (अचानक तेज हवाएँ 40-50 KMPH) कंही कंही भारी से अतत भारी बारिश (64.5-204.4 mm) होने व बीकानेर संभाग में मेघ गर्जन/आँधी के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

पूरी जानकारी के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें … 

PRESS_RELEASE_TAUKTAE_17.05.21

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular