24.6 C
Bikaner
Wednesday, May 31, 2023

बीकानेर : चाइल्डलाइन परियोजना के पोस्टर का विमोचन…

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने मंगलवार को उरमूल ट्रस्ट की ओर से संचालित चाइल्डलाइन परियोजना के दो पोस्टर्स का विमोचन किया।

Ad class= Ad class=

बेनीवाल ने ‘बाबुल छोटी सी उमर में परनाइज्यो मती ना’ और ‘क्या मुझे बचपन सुरक्षित, स्वच्छ मिला’ का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप है। किसी भी स्तर में इसे प्रोत्साहन नहीं मिले, इसके प्रति जागरुकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने बाल अधिकार संरक्षण के लिए संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों को बेहतर बताया।

चाइल्ड लाइन समन्व्यक चेनाराम बिश्नोई ने बताया कि बाल विवाह और सुरक्षित बचपन से संबंधितयह पोस्टर स्कूलों में लगाए जाएंगे। इस अवसर पर सचिव रमेश सारण ने गुलदस्ता देकर आयोग अध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान ट्रस्ट के रेवंतराम, राजकुमार, अल्ताफ हुसैन, काउंसलर सरिता राठौड़ आदि मौजूद रहे।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=
Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles