Tuesday, December 24, 2024
Hometrendingबीकानेर पुलिस : ‘07 गैंग’ के दो गुर्गे गिरफ्तार, कबूली 6 से...

बीकानेर पुलिस : ‘07 गैंग’ के दो गुर्गे गिरफ्तार, कबूली 6 से ज्यादा वारदातें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर में हो रही चोरी की वारदातों के बीच नयाशहर थाना पुलिस ने चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार यह गैंग बीकानेर शहर में अब तक आधा दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुकी है। बीते 28 सितंबर को बंगलानगर की जमना देवी लखेसर के यहां दोपहर डेढ़ से शाम 6 बजे के बीच चोरों ने जेवरात व नकदी चोरी की थी। इसके बाद परिवादिया ने मामला दर्ज करवाया।

आईजी जोस मोहन, एसपी प्रदीप मोहन शर्मा, एएसपी पवन मीणा, सीओ सुभाष शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने टीम गठित कर जांच शुरू करवाई। टीम में जांच अधिकारी उप निरीक्षक अजयकुमार के साथ कांस्‍टेबल बलवीर, वासुदेव, मुखराम, जेठू सिंह व जगदीश को शामिल किया गया। इस टीम ने पूर्व में ऐसी वारदातों में शामिल रहे आरोपियों व मुखबिरी सूचना से प्राप्त जानकारियों के आधार पर संदिग्धों की कॉल डिटेल खंगाली गई।

इसी दौरान 7 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली की जीरो सेवन नाम की एक गैंग द्वारा मुक्ताप्रसाद कॉलोनी व बंगलानगर में चोरी की वारदातें की जाती है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत निगरानी शुरू कर महेन्द्र पुत्र सुखराम बेलदार निवासी सर्वोदय बस्ती जो कि वर्तमान में नयाशहर थाना क्षेत्र में किरायेदार है तथा अनिल शर्मा पुत्र रामस्वरूप ब्राह्मण पुत्र निवासी खारी चारणान हाल मुरलीधर व्यास कॉलोनी को दस्तयाब किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में आधा दर्जन से ज्यादा चोरियां स्वीकार कर ली है।

बताया जा रहा है कि जीरो सेवन गैंग के सदस्य दिन में बन्द मकानों को अपना निशाना बनाते हैं। आरोपी मकान बंद होने की ताक में ही रहते हैं जैसे ही कोई मकान बंद होता है उसकी रैकी करके वारदात को अंजाम दे देते हैं। दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

राजस्‍थान की राजनीति : उपचुनाव पर आरसीए विवाद की छाया, ऐसे जताई जा रही चिंताएं….

बीकानेर : इंदिरा आवास योजना में गड़बड़झाला, महिला सरपंच सस्‍पेंड…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular