Saturday, May 4, 2024
Homeबीकानेरराजस्‍थान की राजनीति : उपचुनाव पर आरसीए विवाद की छाया, ऐसे जताई...

राजस्‍थान की राजनीति : उपचुनाव पर आरसीए विवाद की छाया, ऐसे जताई जा रही चिंताएं….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में कांग्रेस नेताओं के हुई खींचतान  के जगजाहिर होने से अब पार्टी के वरिष्ठ नेता चिंता में हैं। इनको डर है कि इस विवाद की छाया उपचुनाव पर ना पड़ जाए। ऐसे में इस मसले पर कोई भी नेता खुलेतौर पर बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि, कांग्रेस के सहप्रभारी सचिव विवेक बंसल ने इस विवाद पर चिंता जताते हुए कहा कि जो भी हुआ वह सार्वजनिक नहीं होना चाहिए था।

आरसीए चुनाव : सोनिया से मिलेंगे रामेश्‍वर डूडी, जोशी पर लगाए गंभीर आरोप

आरसीए विवाद का उपचुनावों में असर के उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट के बयान पर उन्‍होंने कहा इस तरह की घटनाओं का असर बिल्कुल पड़ता है। बंसल ने माना कि आरसीए विवाद का नकारात्मक असर उपचुनावों पर हो सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले उपमुख्‍यमंत्री पायलट ने कहा था कि आरसीए में जो हुआ वह गलत था। उम्मीद करता हूं कि आरसीए विवाद का असर उपचुनावों पर न पड़े। आगामी 21 अक्टूबर को नागौर की खींवसर और झुंझुनूं की मंडावा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।

वैभव के लिए जोशी गुट ने ऐसी बनाई क्‍लीन स्‍वीप की रणनीति….

आरसीए के हाल ही में हुए चुनाव में आरसीए के पूर्व अध्यक्ष विधानसभा स्‍पीकर डॉ. सी. पी. जोशी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी गुट आमने-सामने थे। आखिरकार जोशी गुट के वैभव गहलोत नए अध्यक्ष चुने गए। विवाद के दौरान डूडी ने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार पर बयानों के तीखे बाण चलाए थे।

आरसीए विवाद : डूडी के बगावती तेवरों पर सीएम गहलोत ने दी ये प्रतिक्रिया…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular