बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने एक दुकान में हुई चोरी की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों विजय कुमार पुत्र लेबूराम वाल्मिकी उम्र 28 साल निवासी बान्द्रा बास और मजीद पुत्र गुड्डु मुसलमान उम्र 27 साल निवासी जूनागढ क्षेत्र को गिरफ्त में ले लिया। आरोपियों से अवैध हथियारों के संबंध में भी गहन अनुसंधान किया जा रहा है।
घटनाक्रम : अल्ताफ अली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरी मेडिकल कॉलेज रोड पर नोवल्टी ऑप्टिकल नाम की दुकान में 08.02.2023 की रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान के ताले तोड़कर मेरी दुकान से नगदी रूपये, लेपटॉप, घड़ियां, मोबाईल फोन, फेन्सी चश्मे व चश्मों के फ्रेम चोरी करके ले गया। इस पर मामला दर्ज कर जांच मुकेश उपनिरीक्षक को सौंपी गई।
टीम व कार्यवाही : थाना क्षेत्र मे बढ रही नकबजनी व चोरियों की घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए योगेश यादव आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर व अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर द्वारा चोरियां/ नकबजनी की घटनाओं को ट्रेस आउट करने व बढती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए विशेष निर्देश प्राप्त होने पर शालिनी बजाज आरपीएस वृताधिकारी वृत नगर के निकट सुपरविजन में महावीर प्रसाद पुनि. थानाधिकारी जेएनवीसी के द्वारा थाना से नकबजनी व चोरी के प्रकरणों को ट्रेस व मुल्जिमों की गिरफ्तारी के लिए अलग–अलग टीमों का गठन किया गया व गठित टीमों द्वारा ईलाका में गोपनीय मुखबीर मामूर किये गये व सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये व साईबर तकनीकी का उपयोग कर बीटीएच के माध्यम से संदिग्ध मोबाइल धारकों से पूछताछ की गयी व वर्दी व सादा वस्त्रों में अलग–अलग टीमों द्वारा लगातार संदिग्धों पर निगरानी रखी गई। इसी के तहत टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुए प्रकरण में वांछित विजय कुमार पुत्र लेबूराम वाल्मिकी व मजीद पुत्र गुड्डु मुसलमान पर लगातार सीसीटीवी फुटेज से मिलान कर इनकी हलचल पर निगरानी रखी गई संदिग्ध पाये जाने पर थाना पर लाकर गहनता से पूछताछ की गई। जिसमें दोनों द्वारा थाना ईलाका मे कई चोरियों में संलिप्त होना स्वीकार किया है, जिस पर प्रकरण में गिरफतार किया जाकर अनुसंधान जारी है। जिसमें चोरी की गई सामग्री, नगदी, मोबाईल, लेपटॉप व अन्य सामान बरामद के प्रयास जारी है।
तरीका वारदात : पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारशुदा आरोपी नशे के आदी है व कट्टे फट्टे कपड़ों में दिन में रैकी करते हैं व रात्रि के समय बंद मकान, दुकान के आगे पैदल घूमते है व यदि कोई देखता है तो वहीं बैठ जाते है या पहचान छुपाने के लिए अपने आप को फट्टे कपड़ो मे कचरा बीनने वालो की तरह दिखाने की कोशिश करते है जिससे किसी को जल्दी से शक न हो, जैसे ही मौका मिलता है मकान / दुकान के ताले तोड़कर अन्दर घुस जाते है और गेट बंद कर उपलब्ध सामान / नगदी चोरी कर ले जाते है व जाते समय दुकान / मकान का मैने गेट बंद करके चले जाते है जिससे ईलाके के सुरक्षाकर्मी व आस पड़ौसी को जल्द पता नही लगे और अपने सुरक्षित स्थान पहुंच जाते हैं।
कार्यवाही करने वाली टीम…
मुकेश उपनिरीक्षक थाना जेएनवीसी बीकानेर
ओमप्रकाश सउनि थाना जेएनवीसी बीकानेर
सुभाषचन्द्र हैड कानि 108 थाना जेएनवीसी बीकानेर
विजयसिंह हैड कानि 274 थाना जेएनवीसी बीकानेर
रोहिताश भारी हैड कानि 22 थाना जेएनवीसी बीकानेर
दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल बीकानेर
सूर्यप्रकाश कानि. डीएसटी टीम बीकानेर
धर्मेन्द्र कानि 862 थाना जेएनवीसी बीकानेर
राकेश कानि 577 थाना जेएनवीसी बीकानेर
रविकुमार कानि 2143 थाना जेएनवीसी बीकानेर